
CGBSE 10th 12th Result 2022: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) द्वारा वर्ष 2022 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द ही ऑनलाइन मोड में घोषित करने की उम्मीद है। परिणाम मई, 2022 के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावनाएं जताई जा रही है। जैसा कि सप्ताह पहले ही शुरू हो चुका है, परिणाम कभी भी और किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। इसलिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से टैप करते रहें।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि छात्रों को सीजी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर की आवश्यकता होती है। साथ ही, पिछले साल CGBSE कक्षा 10वीं का परिणाम 25 जुलाई 2021 को घोषित किया गया था, जबकि कक्षा 12वीं के बोर्ड का परिणाम 19 मई 2021 को घोषित किया गया था।
ऐसे कर सकते हैं सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर जाना होगा। आप results.cg.nic.in पर भी जा सकते हैं।
स्टेप 2 - फिर होमपेज पर 'सीजीबीएसई कक्षा 10/12 परिणाम 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - उसके बाद आपसे अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालने को कहा जाएगा। फिर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 - एक बार जब आप पूछी गई जानकारी जमा कर देते हैं, तो सीजी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
स्टेप 5 - एक स्क्रीनशॉट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें।
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परंपरागत तरीके से परीक्षा न कराकर ओपन बुक फॉर्मेंट में परीक्षा का आयोजन किया था। पिछले साल 10वीं के करीब 2.71 लाख छात्रों ने घर पर बैठकर ही परीक्षा दी थी। छात्रों को घर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए। पिछले साल रिजल्ट 100 फीसदी रहा था और 96.81 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे।
Published on:
04 May 2022 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
