
2400 केंद्रों में होगी बोर्ड की परीक्षा
CGBSE 10th 12th Practical Exam 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा का आयोजन मार्च में होगा। परीक्षा से पूर्व बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा (CGBSE 10th 12th Practical Exam) के संबंध में माशिमं के अधिकारियों ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है।
माशिमं सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से होगा। सभी केंद्र प्रभारियों को प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक पूरी करनी होगी। बता दें कि इस सत्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 67 हजार 282 छात्रों ने पंजीयन कराया है। इसमें 10वीं के 3 लाख 35 हजार 157 और 12वीं के 3 लाख 20 हजार 125 छात्र शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की तिमाही परीक्षा 2022 26 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित की गई थी। CGBSE हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
Published on:
08 Nov 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
