
रायपुर . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सुबह 10 बजे परिणामों की घोषणा की।
12वीं का परिणाम 77 फीसदी
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। 12वीं का परिणाम 77 फीसदी रहा। 12वीं के रिजल्ट में फिर एक बार बाजी मारी। 12वीं के रिजल्ट में 79.40 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़क 74.45 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।
CGBSE 2018 से सम्बंधित हर ख़बर की लेटेस्ट अपडेट के लिए कहा क्लिक करें:CLICK HERE
10वीं का परिणाम 68 फीसदी
इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी। इस वर्ष 10वीं का परिणाम 68.04 फीसदी रहा। जिसमें 69.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रहीं। जबकि 66.42 लड़के उत्तीर्ण हुए।
सुबह 11:30 बजे से परीक्षार्थी मंडल की वेबसाइट में परिणाम देख सकेंगे। अब तक माशिमं की ओर से दोनों कक्षा के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जाते रहे हैं। लेकिन एेसा पहली बार हो रहा है जब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एकसाथ जारी हुए हैं।
ध्यान दें छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसलिए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [typography_font:14pt;" >www.cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर विजिट करें।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
CGBSE 2018 Topper: इंटरव्यू और कहानी के लिए: CLICK HERE
पत्रिका की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
इस वजह से हुई देरी
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट एकसाथ घोषित करने की वजह से रिजल्ट आने की वजह में देरी हुई है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीें और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को 5 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच कराया था।
पिछली वर्ष से स्टूडेंट्स कम
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में वर्ष 2018 में करीब 3 लाख 96 हजार और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। जो कि पिछले सत्र की तुलना में कम हैं, 2017 में दोनों कक्षाओं में मिलाकर लगभग 7 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
छत्तीसगढ़ माशिमं के 2017 के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम पर एक नजर डालें तो 10वीं का रिजल्ट 61.4 प्रतिशत था। जबकि 12वीं का रिजल्ट 76.36 प्रतिशत था।
Published on:
09 May 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
