
रायपुर. CGBSE 10th-12th Result 2023 : छत्तीसगढ़ में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित हो गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया है। परिणाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुशी जताते हुए सभी छात्रों को बधाई दी है। सीएम ने लिखा कि बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
CGBSE 10th-12th Result 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं क्लास में बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 और बालकों का प्रतिशत 70.26 है। वहीं 12वीं में भी लड़कियां, लड़कों से आगे हैं। जारी परिणाम के अनुसार बालिकाओं का प्रतिशत 83.84 और बालकों का प्रतिशत 75.36 है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफल हुए छात्र-छात्राओं को ट्वीट कर बधाई दी है।
कराया जाएगा हेलीकॉप्टर राइड
CGBSE 10th-12th Result 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।
असफलता ही सफलता की सीढ़ी है : सीएम बघेल
CGBSE 10th-12th Result 2023 : मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुन: मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।
Published on:
10 May 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
