16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Board Result 2024: अब बस एक क्लिक में इस वेबसाइट पर देखें 10 वीं-12 वीं का बोर्ड रिजल्ट

10th-12th Board Result 2024: बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। पिछले तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।

2 min read
Google source verification

CGBSE Board Exam Result 2024: छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर लोककसभा चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गई। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल माशिमं 10वीं और 12वीं बोर्ड या का परिणाम 9 या 10 मई को घोषित करने जा रहा है। माशिमं ने रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम 9 या 10 नाह को घोषित कर दिए जाएंगे। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम साथ एक ही दिन जारी किए जाएंगे। आचार संहिता लगी होने के कारण अधिकारी ही परिणाम को घोषित करेंगे। इसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cgbse. nic. in और results.cg. nic. in पर डाल दिया जाएगा। जहां छात्र रोल नंबर से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: CG Train Update: अब सफर करना आसान नहीं, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीन दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बालक से ज्यादा बालिकाओं ने दी बोर्ड परीक्षा


सत्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि, 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं, 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। पिछले तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।

ओपन का बाद में आएगा परिणाम

माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि ओपन परीक्षाओं का परिणाम 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जारी नहीं किया जाएगा। ओपन के परिणाम अलग से जारी किए जाएंगे। मार्च- अप्रैल में हुई ओपन की परीक्षा में 95 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई। ओपन का परिणाम अभी तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में आरक्षक ने हवाई फायरिंग कर खाली कर दी मैगजीन, गोलियों की आवाज से दहल उठा पूरा इलाका, सस्पेंड

सुधर रहा सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है। 2022 के अपेक्षा 2023 में ज्यादा बच्चे पास हुए। 2024 में भी सरकारी स्कूल के बच्चों के प्रदर्शन में और अधिक सुधार की अपेक्षा की जा रही है। 2022 में 10वीं कक्षा में 74.23 फीसदी बच्चे पास हुए। वहीं, 2023 में 75.05 फीसदी बच्चे पास हुए। इसीतरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2022 में 79.30 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए। 2023 में 79.96 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण रहे।