
CGBSE School Exam: रायपुर। कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद पहली बार ऑफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शीतकालीन अवकाश के बाद शासकीय स्कूलों में छमाही परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा शुरु होने की संभावित तारींख विभागीय अधिकारी 29 दिसंबर बता रहे है। परीक्षा की संभावित तिथि घोषित होने के बाद स्कूलों में पदस्थ प्राचार्यों ने परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी है। परीक्षा के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन हो, इस बात का ध्यान प्रमुखता से रखा जा रहा है।
स्तर सुधारने पर पूरा फोकस
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि ऑनलाइन इम्तहान देने की वजह से छात्रों का शिक्षा का स्तर गिर गया है। छात्रों की शिक्षा का स्तर उनकी कक्षा के अनुसार रहे, इसलिए वर्तमान में बेस लाइन सर्वे किया जा रहा है। छमाही परीक्षाा ऑफलाइन मोड में इसलिए आयोजित की जा रही है, ताकि छात्रों का आकलन करके उनकी शिक्षा को दुरुस्त किया जाए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार छोटे बच्चों के अलावा बोर्ड परीक्षार्थियों की स्थिति का आकलन हो सके, इसलिए पूरा प्रयास ऑफलाइन परीक्षा आयोजन पर है। भविष्य में स्थित खराब रही, तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजन कराए जाने की बात विभागीय अधिकारियों ने कही है।
बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा जनवरी में
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरु होगी। प्रायोगिक परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा के अलावा इस बार बोर्ड के नंबरों में स्पोट्र्स और एनसीसी के नंबर भी जुड़ेगे। एनसीसी, स्पोट्र्स और प्रायोगिक परीक्षा के अंक ही बोर्ड परीक्षार्थियों की मेरिट में बडा उलटफेर करेंगे।
शीतकालीन अवकाश के बाद 29 दिसंबर से छमाही परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधीनस्थ अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है।
- अशोक नारायण बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर।
Published on:
14 Dec 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
