17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: अगर 10वीं – 12वीं में हुए हैं फेल, तो के्रेडिट योजना के तहत मिलेगा एक और मौका

दसवीं-बारवीं की परीक्षा में असफल या पूरक छात्रों को माशिमं ने दोबारा मौका दे रहा है।

2 min read
Google source verification
CGBSE supplementary Exam

रायपुर . दसवीं-बारवीं की परीक्षा में असफल या पूरक छात्रों को माशिमं ने दोबारा मौका दे रहा है। बोर्ड परीक्षा में पूरक आए छात्र-छात्राओं को जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। वहीं इनके साथ ही असफल छात्रों को जून में क्रेडिट योजना के तहत दोबारा परीक्षा देने का माध्यमिक शिक्षा मंडल एक मौका दे रहा रहा है।

क्रेडिट योजना के तहत एेसे विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हो पाएंगे जिन्होंने कम से कम दो विषयों में परीक्षा पास की है। माशिमं के 10वीं-12वीं में फेल छात्रों की संख्या 1 लाख 30 हजार 765 है,तो वहीं पूरक छात्रों की संख्या 55 हजार 331 है । एेसे में इन छात्रों को राज्य ओपन स्कूल की क्रेडिट योजना के तहत जून में दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

READ MORE : CG Board के नतीजे घोषित, 10वीं में यज्ञेश चौहान, 12वीं में शिवकुमार पांडेय ने किया टॉप

प्रदेश में बारहवीं की परीक्षा में 14 हजार 737 छात्राएं पूरक रही तो वही 14 हजार 286 छात्र पूरक है। सर्वाधिक कला विषय में 9 हजार 157 छात्राओं को पूरक प्राप्तांक मिला है। वही इसी विषय में पूरक छात्रों की संख्या 7 हजार 139 है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने बताया कि पूरक आए विद्यार्थीयों को अगले साल की मुख्य परीक्षा के लिए इंतजार नही करना पडेग़ा, पूरक आए छात्रों को मई के अंतिम सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए मिलेगी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 9 मई को जारी कर दिए। 12वीं का परिणाम 77 फीसदी रहा। 12वीं के रिजल्ट में 79.40 लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़क 74.45 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। 10वीं का परिणाम 68 फीसदी इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। इस वर्ष 10वीं का परिणाम 68.04 फीसदी रहा। जिसमें 69.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रहीं। जबकि 66.42 लड़के उत्तीर्ण हुए।