18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे एेसे करें CGPSC की तैयारी, इस Steps से मिलेगी सफलता

सीजी पीएससी के एग्जाम के लिए महज 70 दिन बचे हुए हैं, 18 फरवरी 2018 को होना है एग्जाम

less than 1 minute read
Google source verification
cg psc

रायपुर . इन दिनों शहर के स्टूडेंट्स पूरे दिन लाइब्रेरी के बाद घर में पढ़ाई करते नजर आने लगे हैं। आने वाले साल में कई कॉम्पिटिटिव एग्जाम होने वाले हैं।
[typography_font:14pt;" >सीजी पीएससी के एग्जाम के लिए महज 70 दिन बचे हुए हैं, जिसे लेकर परीक्षार्थी पूरी स्ट्रेटजी बनाकर तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा सीजीपीएससी एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स समय को ध्यान में रखते हुए सोशल साइट्स से भी दूरी बना लिए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसका एग्जाम 18 फरवरी 2018 को होना है। परीक्षा दो पालियो में होगी।

सेंट्रल लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने बताया कि जिस सब्जेक्ट में वे वीक हैं, उसे ज्यादा टाइम दे रहे हैं। टेस्ट सीरीज पर भी फोकस कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा ग्रुप स्टडी कर रहे हैं। शॉर्ट नोट्स भी जरूरी है, जिससे लास्ट मूवमेंट पर एक बार रिवीजन करने पर पूरा सिलेबस रिवाइज हो जाता है।

प्री एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रदेश और विविध के वन लाइन फैक्ट याद कर लेना एक अच्छी तकनीक मानी जाती है। इसके लिए मार्केट में कई बुक्स अवेलेबल हैं। प्री एग्जाम में भूगोल से काफी सवाल आते हैं। इन दोनों विषयों को तैयार करने के लिए मैप बनाकर पढऩा बेस्ट है।

लक्ष्मी नारायण साहू स्टूडेंट

स्टूडेंट

दीपेश देवांगन स्टूडेंट

अंकित अग्रवाल, एक्सपर्ट