
CGPSC Exam 2022: रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) की प्री परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी है। आयोग के अधिकारी 210 पदों पर इस सत्र इम्तहान लेंगे। प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर थी। 21 और 22 दिसंबर को अभ्यर्थी अपने फार्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
आयोग के अधिकारियों के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा की प्री परीक्षा 12 फरवरी को होगी। प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। इस सत्र में आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती परीक्षा में अभी तक आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, फिर भी शासकीय नौकरी का ख्वाब देखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करके तैयारियों में जुट गए हैं।
आयोग के अधिकारियों ने बताया, पिछली बार राज्य प्रशासनिक सेवा की प्री परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.29 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि, इस बार 19 विभागों के प्रस्ताव के आधार पर यह भर्ती हो रही है। कुल 210 पद भरे जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 पोस्ट हैं, लेकिन डीएसपी के केवल 8 पद हैं। पिछली बार डीएसपी के 30 पोस्ट थे। अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने में अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए हर जिले में एक परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में जिला प्रशासन के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
Published on:
22 Dec 2022 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
