
सीजीपीएससी और व्यापमं ने 14000 पदों पर निकाली भर्ती, महिलाओं को मिला ज्यादा अवसर, देखें डिटेल्स
CG Govt. Job Vacancy : युवाओं 1 मई से लेकर 20 अगस्त तक पीएससी व व्यापमं की और से 14 हजार पदों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। (CG Govt. Job Vacancy) जिसमें शिक्षक भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी, सहायक प्रबंधक, (CG Govt. Job Vacancy) सिविल जज महिला बाल विकास पर्यवेक्षक के पद शामिल है।
CG Govt. Job Vacancy : बता दें की, बीएससी, बीए और बीकॉम के छात्रों के लिए 34 पद निकले है। (CG Govt. Job Vacancy) इस सरकारी वैकेंसी में स्कूल टीचर को टॉप पर रखा गया है। 12489 पदों पर केवल व्याख्याता सहायक शिक्षक की भर्ती हो रही है।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
भर्ती का नाम पद अनिवार्य योग्यता
- स्कूल टीचर 12489 बीएड-डीएलएड
- छात्रावास अधीक्षक 54 फिजिकल ट्रेनिंग में डिप्लोमा
- प्रशिक्षण अधिकारी 920 आईटीआई
- सहायक प्रबंधक 180 एग्री. हार्टिकल्चर में स्नातक
- सिविल जज 49 विधि स्नातक
- संस्कृति विभाग 7 पीजी व 3 साल का अनुभव
- सहायक संचा. कृषि 7 एग्रीकल्चर में पीजी
- आयुर्वेद अधिकारी 4 आयुर्वेद में स्नातक
- परिवहन निरीक्षक 15 ऑटोमोबाइल- मैके, इंजी
- लेबर इंस्पेक्टर 34 स्नातक
- पर्यवेक्षक 220 स्नातक
Updated on:
21 Aug 2023 10:56 am
Published on:
21 Aug 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
