रायपुरPublished: Dec 08, 2022 06:06:11 pm
CG Desk
CGPSC Exam 2022: अभी तक जारी अधिसूचना के अनुसार 189 पदों के लिए परीक्षा होगी, लेकिन अब 200 से ज्यादा पदों को इसमें शामिल किया जा रहा है। इसमें डीएसपी का पद भी शामिल किया जा रहा है। पहले एक भी पद डीएसपी का नहीं था। इस बार इसकी संख्या करीब 10 रहेगी।
CGPSC Exam 2022: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मामला अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इसी बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 26 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होनी है। बता दें कि दो साल बाद यह परीक्षा होगी। इससे पहले कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी। हाल ही में पीएससी ने डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। बता दें कि आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले के बाद पीएससी की भर्तियों के संबंध में संशय की स्थिति थी। पीएससी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक बार फिर युवाओं में उत्साह है।