18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC मेंस: 35 केंद्रों में होगी परीक्षा, 13 हजार 868 का पंजीयन

- जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों में 2 रिजर्व सेंटर बनाने होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
exam.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Exam) की ओर से सीजीपीएससी मेंस एग्जाम 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी। 35 केन्द्रों में होने वाली इस परीक्षा के हर केंद्र में लगभग 100 अभ्यर्थियों को एंट्री मिलेगी। केंद्र के एक कमरे में 12 से 15 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे । परीक्षा केंद्रों में छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही इंट्री मिलेगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो, और फोटो आईडी कार्ड साथ रखना होगा। सीजीपीएससी मेंस का इम्तहान देने के लिए 13 हजार 868 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

परीक्षा को लेकर गुरुवार को सचिव की अध्यक्षता में कलेक्टरों की बैठक हुई, जिसमें सभी नियमों का पालन कराने कहा गया। जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों में 2 रिजर्व सेंटर बनाने होंगे। इन रिजर्व सेंटरों में उन परीक्षार्थियों को बिठाया जाएगा जो अपनी सीट से संतुष्ठ नहीं होंगे या उनका तापमान अधिक होंगे।

सीजीपीएससी मेंस (cgpsc mains exam) की परीक्षा के मद्देनजर 35 सेंटर बनाए है। मेंसी की परीक्षा देने के लिए 13 हजार 868 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। परीक्षा हॉल के अंदर छात्र एडमिट कार्ड के अलावा पानी की बोतल व सेनिटाइजर ले जा सकेंगे।
के.एस.पटले, समन्वयक, जिला प्रशासन