
CGPSC Recruitment 2021 : रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सोमवार 13 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा जाएगा। इसके बाद सीधी भर्ती को लेकर विवाद भी तेज हो गया है।
प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की भारी विसंगति है। इसे लेकर लगातार विरोध चल रहा है। गुस्साए प्राध्यापकों ने मामला हाईकोर्ट बिलासपुर में दायर कर दिया है। मामला उम्र बंधन और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है।
इतने विषयों के लिए होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा। इनमें वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1, लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नोलाजी 2, भू-गर्भ शास्त्र 3, सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र 1, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
Updated on:
14 Sept 2021 01:14 pm
Published on:
14 Sept 2021 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
