
रायपुर . अगर आप पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। दरअसल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके मंडल संयोजक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों की संख्या व आवेदन की अंतिम तिथि : नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए मंडल संयोजक के पदों की संख्या 40 है। अभ्यर्थी ध्यान दें मंडल संयोजक पद पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 16 मार्च 2018 है।
शैक्षिक योग्यता : विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मंडल संयोजक के पद के लिए स्नातक या उनके समकक्ष वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास मानव विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री और शिक्षा में स्नातक डिग्री हो।
ये दस्तावेज अनिवार्य : यदि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सामान्य अंक प्राप्त होने की स्थिति में विषयवार डिग्रीधारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आरक्षण का लाभ लेने अभ्यर्थियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की ओर से जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र प्रस्तृत करना अनिवार्य होगा।
cgvyapam.choice.gov.in पर विजिट करें या यहां क्लिक करें।
परीक्षा शुल्क : मंडल संयोजक पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए भुगतान करना होगा, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क देना होगा।
Updated on:
09 Mar 2018 07:38 pm
Published on:
09 Mar 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
