
इन विभागों में 133 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक ऐसे करें आवेदन
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापमं) ने विभिन्न विभागों में उप अभियंता पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यह भर्ती 133 पदों पर होनी है। इस भर्ती के लिए सीजी व्यापमं ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।
पद का नाम : उप अभियंता
पदों की संख्या : 133
विभाग का नाम :
1 - कार्यालय मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) नया रायपुर
2 - रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर
3 - संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नया रायपुर
4 - नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी, नया रायपुर
5 - संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश, छ.ग. नया रायपुर
6 - छग. राज्य कृषि विपणन (मणडी) बोर्ड, रायपुर
शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय बीई सिविल, विद्युत व यांत्रिकी में डिग्री या डिप्लोमा के अनुभव पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरू होने की तिथि : 03 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2018
व्यापमं की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि : 1 सितंबर 2018
परीक्षा की तिथि : 9 सितंबर 2018
परीक्षा केन्द्र : बिलासपुर और रायपुर
परीक्षा शुल्क : उप अभियंता पद पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व नि:शक्तजन आवेदकों को 200 रुपए शुल्क देना होगा।
भर्ती लिए उम्मीदवार इस तरह से करें आवेदन
इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए सीजी व्यापमं की वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in/ पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
Published on:
05 Aug 2018 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
