
प्री.डी.एल.एड. और प्री.बी.एड. के परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने मंगलवार को प्री.बीएड व प्री.डीएड का परीक्षा परिणाम जारी किया। प्री.बीएड में महासमुंद के सत्य प्रकाश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं प्री.डीएड में बिलासपुर की शिखा पांडेय तीसरा स्थान प्राप्त किया है। व्यापमं ने प्री.बीएड व प्री.डीएड की अलग-अलग टॉप-टेन सूची जारी की है।
छात्र व्यापमं की वेबसाइट़ (http://cgvyapam.choice.gov.in/) पर रोल नंबर टाइप कर अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य के बीएड व डीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए 7 जून को प्री.बीएड व प्री.डीएड परीक्षा हुई थी। प्रथम पॉली में हुई प्री.बीएड में प्रदेशभर से 41 हजार 681 आवेदन पंजीकृत हुए थे जिसमें 42 हजार 557 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 7 हजार 124 अनुपस्थित रहे थे । इसके लिए व्यापमं ने प्रदेशभर में 135 केंद्र बनाए थे। इसी तरह दूसरे पॉली में हुई प्री.डीएड परीक्षा में 45 हजार 557 आवेदन पंजीकृत हुए थे जिसमें 37 हजार 266 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 7 हजार 927 छात्र अनुपस्थित थे । यह परीक्षा प्रदेश के 185 केंद्रों में आयोजित की गई थी ।
प्री.बीएड की टॉप.टेन सूची
रैंक - नंबर - नाम - पता
पहला - 7२.00 - जावेद आलम - झारखंड
दूसरा - 72.00- सत्य प्रकाश - झलप, महासमुंद
तीसरा - 7१.00- शुभाषिनी राजपुत - बिलासपुर
चौथा - 70.00 - नालिनी जैन - राजनांदगांव
पांचवां - 70.00 - स्वाति गुप्ता - नया रायपुर
छठवां- 70.00 - नितिन साह - भिलाई, दुर्ग
सातवां - 70.00 - पायल निषाद - कोडांगांव
आठवां - 70.00- अर्चना पानीग्राही - रायगढ़
नौवां - 69.00 - पारस नाथ कुमार - बिहार
दसवां- 69.00 - भूपेन्द्र कुमार साहू - बलौदा बाजार
प्री.डीएड की टॉप.टेन सूची
रैंक - नंबर - नाम - पता
पहला - 68.68 मो.रईस आलम - बिहार
दूसरा - 65.65 अविनाश आनंद - बिहार
तीसरा - 65-657 - शिखा पांडेय - बिलासपुर
चौथा - 64.64- शुभंम साहू - महासमुंद
पांचवां -- 63.636- राकेश कुमार तिवारी - कोरिया
छठवां - 63-636 हन्नी गौरा - रायपुर
सातवां - 63.636 स्वंतत्र कुमार साहू - जानजगीर
आठवां - 63.636 - हर्षीत कुमार देशमुख - बालोद
नौवां - 63.636 - गीतमाला - झारखंड
दसवां - 63.636 - शिवाजी राव मधुकर- जशपुर
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...
Published on:
10 Jul 2018 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
