
बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, पुलिस विभाग में यहां 1962 पदों पर होगी भर्ती
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और लम्बे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर। जी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के वार्डों में महिला पुलिस स्वयं सेवकों पदों की आवेदन आमंत्रित किये है. जारी विज्ञापन के अनुसार कुल १९६२ पोस्ट के लिए भर्ती होना है। छ.ग. के स्थानीय/जिले के मूल निवासियों से निर्धारित प्रारूप में 25 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट की जानकारी
विभागीय विज्ञापन क्लिक करें)
[typography_font:14pt]2. भरतपुर - 619 पद (विभागीय विज्ञापन क्लिक करें)
[typography_font:14pt]3. खड़गवां - 554 पद (विभागीय विज्ञापन क्लिक करें)
[typography_font:14pt]4. मनेन्द्रगढ़ - 431 पद (विभागीय विज्ञापन क्लिक करें)
[typography_font:14pt;" >5. सोनहत - 151 पद (विभागीय विज्ञापन क्लिक करें)
शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 12 वी पास होना चाहिए। साथ ही स्थानीय बोलचाल भाषा की जानकारी होना चहिये। इसके अलावा आवेदक को संबधित नगरीय या ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर चयन हेतु निर्धारित पात्रता वाले आवेदकों के उच्चतम अंक के आधार पर चयन किये जावेगें। पुलिस के साथ पूर्व में कार्य करने वाले महिला आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। इसके साथ ही केन्द्र/ राज्य शासन की शासकीय कार्यालयों में महिला सुरक्षा/स्वालंबन/महिला कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को साक्षात्कार में प्राथमिकता दी जावेगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन सीधे पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट / कोरियर/ से होंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.korea.gov.in पर विजिट करें।
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जुलाई 2018 तक आवेदन करना होगा।
Published on:
10 Jul 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
