13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभापति प्रमोद दुबे ने निगम आयुक्त को जमकर लताड़ा: कहा – ये ए ग्रेड का नगर निगम है, कोई धर्मशाला नहीं

एक पुलिसकर्मी अचानक सदन में आकर फोटो-वीडियो बनाने लगा। पार्षद मृत्युंजय दुबे ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा कि किसकी अनुमति से एक पुलिसकर्मी सदन में आया और फोटो-वीडियो बना रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजधानी में नगर निगम की सामान्य गुरुवार को भारी गहमागहमी के बीच शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने शुरुआत में ही केंद्र की पीएम आवास योजना का नाम मोर आवास-मोर आस करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी कई खामियां गिनाई।

इसी बीच बवाल तब और बढ़ गया जब एक पुलिसकर्मी अचानक सदन में आकर फोटो-वीडियो बनाने लगा। पार्षद मृत्युंजय दुबे ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा कि किसकी अनुमति से एक पुलिसकर्मी सदन में आया और फोटो-वीडियो बना रहा है।

माहौल गरमाता देखकर तत्काल पुलिसकर्मी को सदन से बाहर किया गया। वहीं, इस लापरवाही पर सभापति प्रमोद दुबे ने निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को जमकर लताड़ते हुए कहा कि यह ए ग्रेड का नगर निगम है। कोई धर्मशाला नहीं जो कोई भी यहां आकर कुछ भी करने लगे। सदन की मर्यादा और व्यवस्था बनी रहे, यह निगम आयुक्त की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी ऐसी लापरवाहियां हो चुकी हैं। निगम आयुक्त को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।