scriptChallenging to conduct elections in than 150 elephant affected areas | CG Election 2023: हाथी प्रभावित 150 से ज्यादा क्षेत्र में चुनाव कराना चुनौती | Patrika News

CG Election 2023: हाथी प्रभावित 150 से ज्यादा क्षेत्र में चुनाव कराना चुनौती

locationरायपुरPublished: Nov 10, 2023 11:54:11 am

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में नक्सलियों की चुनौती के बाद अब जंगलों हाथियों से निपटना चुनौती से भरा होगा।

Challenging to conduct elections in than 150 elephant affected areas
हाथी प्रभावित 150 से ज्यादा क्षेत्र में चुनाव कराना चुनौती
रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में नक्सलियों की चुनौती के बाद अब जंगलों हाथियों से निपटना चुनौती से भरा होगा। इसके चलते रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के 150 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रभावित हो सकता है। इस समय 294 हाथियों के 19 अलग-अलग दल प्रदेश के 10 जिलों में कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 125 और रायपुर संभाग के 35 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में मतदान के दिन हाथियों पर नियंत्रित और उन्हें आबादी क्षेत्र से दूर खदेडऩे की पहल नहीं हुई तो मतदान प्रभावित हो सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.