
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग (File Photo)
रायपुर . Raipur news नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग (MBBS Admission in Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) को एमबीबीएस की ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों की अनुमति प्रदान कर दी है। एनएमसी ने पहली बार 150 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज को ईडब्ल्यूएस कोटे में 50 सीटों की अनुमति दी है। इन सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग में मिलेगा प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन के स्तर से की जाने वाली प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
दुर्ग मेडिकल कॉलेज (Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) में एमबीबीएस की अब कुल 200 सीटें हो गई। जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा दुर्ग मेडिकल कॉलेज (MBBS Admission in Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों का आवंटन दूसरे चरण की काउंसिलिंग में किया जाएगा। बता दें कि एनएमसी ने दुर्ग मेडिकल कॉलेज को सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 150 सीटों की अनुमति इसी माह दी थी। अनुमति मिलने के बाद मेरिट के आधार पर पत्र अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन भी कर दिया गया। कुछ सीटें बची हैं, जिसे दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवंटन किया जाएगा। डीएमई डॉ. विष्णुदत्त का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा।
Published on:
25 Nov 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
