scriptदुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को 50 EWS कोटे की सीटों की अनुमति, ऐसे मिलेगा एडमिशन | Chandulal Chandrakar Medical College Durg is allowed 50 EWS quota se | Patrika News
रायपुर

दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को 50 EWS कोटे की सीटों की अनुमति, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Durg – bhilai news : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग ( Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत एमबीबीएस की सीटें बड़ी उपलब्धि है। अब इस वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। एनएमसी ने निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही कॉलेज प्रशासन (Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) को यह सीटें आवंटित की हैं।

रायपुरNov 25, 2022 / 01:10 pm

Shiv Singh

दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को 50 EWS  कोटे की सीटों की अनुमति, ऐसे मिलेगा एडमिशन

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग (File Photo)

रायपुर . Raipur news नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग (MBBS Admission in Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) को एमबीबीएस की ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों की अनुमति प्रदान कर दी है। एनएमसी ने पहली बार 150 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज को ईडब्ल्यूएस कोटे में 50 सीटों की अनुमति दी है। इन सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग में मिलेगा प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन के स्तर से की जाने वाली प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश रवाना हुए कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ की माटी और 7 नदियों का जल भी ले जा रहे


दुर्ग मेडिकल कॉलेज (Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) में एमबीबीएस की अब कुल 200 सीटें हो गई। जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा दुर्ग मेडिकल कॉलेज (MBBS Admission in Chandulal Chandrakar Memorial Government Medical College of Durg) में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों का आवंटन दूसरे चरण की काउंसिलिंग में किया जाएगा। बता दें कि एनएमसी ने दुर्ग मेडिकल कॉलेज को सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 150 सीटों की अनुमति इसी माह दी थी। अनुमति मिलने के बाद मेरिट के आधार पर पत्र अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन भी कर दिया गया। कुछ सीटें बची हैं, जिसे दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवंटन किया जाएगा। डीएमई डॉ. विष्णुदत्त का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा।

Home / Raipur / दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को 50 EWS कोटे की सीटों की अनुमति, ऐसे मिलेगा एडमिशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो