17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक, आदेश जारी

12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अब सतर्क रहना होगा। प्रायोगिक परीक्षा से पहले बोर्ड ने मार्किंग पैटर्न में बदलाव किया है। 70 में 23 अंक लाने वाले विद्यार्थी को ही पास माना जाएगा।

2 min read
Google source verification
12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक, आदेश जारी

12th exam

रायपुर/बिलासपुर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी स्कूल (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को अब सतर्क रहना होगा। प्रायोगिक परीक्षा से पहले बोर्ड ने मार्किंग पैटर्न में बदलाव किया है। 70 में 23 अंक लाने वाले विद्यार्थी को ही पास माना जाएगा।

आदेश जारी

न्यायधानी बिलासपुर के 24 स्कूलों के पास पत्र पहुंच गया है। छात्रों को विषयों के आधार पर मिलने वाले अंक की विस्तृत जानकारी है। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ए.के. खन्ना ने बताया कि बोर्ड का आदेश पहुंच गया है।

CBSE: 10वीं-12वीं के छात्रों को इस बार 15 दिन का कम समय, शेड्यूल जारी, होगी सेटेलाइट से निगरानी

80 अंक वाले विषयों में 26 अंक हासिल करना अनिवार्य है। 70 में 23 निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा में 20 अंक में छह अंक लाना जरूरी हैं। प्रैक्टिकल के अलावा गणित आदि विषयों में इंटरनल असेसमेंट को जोड़ा है। जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं, उनमें इस बार सेइंटरनल असेसमेंट लिया जाएगा।
अधिकतर विषयों में 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट रखा गया है। जिसमें छह अंक पाना अनिवार्य है। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की होगी। शिक्षकों ने ब'चों को इसकी जानकारी देने का काम भी शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप के जरिए सूचित किया जा रहा है। इसी पैटर्न पर सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड लेना होगा। प्री-बोर्ड से परीक्षार्थियों को नए पैटर्न की जानकारी होगी। उन्हें चैप्टर वाइज प्रश्न और उसके अंक की जानकारी होगी।
पासिंग मार्क/अंकों का पैटर्न की जानकारी नीचे विस्तार से दिया है।
कुल अंक - उत्तीर्ण के लिए अंक
30 - 09
70 - 23
40 - 13
वेबसाइट पर जाएं : http://cbse.nic.in/newsite/index.html
पीडीएफ चेक करें : https://bit.ly/2KghQN8

वेबसाइट चेक करते रहे छात्र

गणित के शिक्षक अरिन कुमार भट्टाचार्य का कहना है कि ब'चों को बोर्ड की वेबसाइट अब निरंतर चेक करते रहना चाहिए। परीक्षा तक हर दिन कोई न कोई सकुर्लर जारी होता रहता है। नए बदलाव की जानकारी बहुत जरूरी है। सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर है। इसकी मदद परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी में ले सकेंगे। इस बार कई महीने पहले ही सैंपल पेपर जारी कर दिया है। इसके अलावा हर विषय का ब्लू प्रिंट भी जारी किया गया है। इससे चैप्टर वाइज कितने अंक के प्रश्न रहेंगे, इसकी जानकारी छात्रों को होगी।