
एयरपोर्ट सिटी बस समय पर नहीं पहुंच पाने देर रात तक बैठे रह गए यात्री, अब संचालक ने कही ये बात
रायपुर . कलेक्टर के आदेश के बाद भी रविवार से एसी सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ। बिना सूचना और लगातार तीन मौका देने के बाद भी बस नहीं चलाने पर निविदा को निरस्त किया जाएगा। इनका संचालन रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच 23 जुलाई से शुरू किया जाना था।
प्रथम चरण में 3 बसों को चलाया जाना था। शाम को 4 बजे आमानाका डिपो से बस को रवाना करने के बाद पता चला कि उसकी एसी काम नहीं कर रही है। इसे सुधारने के लिए मैकेनिक को बुलवाया गया था। काफी समय तक प्रयास करने के बाद भी एसी ठीक नहीं होने पर बस को नहीं चलाया गया। सिटी बस संचालक मनीष जैन ने बताया कि एसी में खराबी आने के कारण सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया। अब इसे 25 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
यात्री करते रहे इंतजार
यात्री एयरपोर्ट से लेकर टाटीबंध चौक तक सुबह से लेकर देर शाम तक एसी बसों का इंतजार करते रहे। लेकिन, बस संचालक द्वारा इसकी सूचना तक नहीं दी गई। जबकि कलेक्टर के आदेश के अनुसार सुबह 7.50 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन रवाना होने के बाद 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचना था। बता दें कि एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन का किराया 74 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऑपरेटर को दिए गए मौके
एसी सिटी बसों को 17 जुलाई के शुरू करने का आदेश रायपुर कलेक्टर ड़ॉ. सर्वेश्वर भुरे द्वारा दिया गया था। लेकिन, ऑपरेटर ने बसों की सर्विसिंग करने के लिए 2 दिन का समय मांगा। नियमानुसार 20 जुलाई से इसे शुरू किया जाना था।
लेकिन, एक बार फिर बसों की जांच और चलाकर देखने के लिए समय मांगा। साथ ही 23 जुलाई से बसों को शुरू नहीं करने पर परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई थी।
सिटी बस को शुरू करने के लिए ऑपरेटर को कई बार समय दिया गया। इसके बाद भी निर्धारित समय पर संचालन शुरू नहीं करने पर निविदा को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। - ड़ॉ. सर्वेश्वर भुरे, कलेक्टर, रायपुर
Updated on:
24 Jul 2023 04:36 pm
Published on:
24 Jul 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
