
Train Alert : आठ घंटे देरी से पहुंची अमरकंटक, आज दुर्ग से और कल भोपाल से रद्द
रायपुर. समय पर यात्री ट्रेनें चलाने में रेलवे हाफ रहा है। रोज घंटों लेटलतीफी से हजारों यात्री रेलवे के रवैए से त्रस्त हैं। स्थिति यह है कि दुरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेन 9 घंटे देर लेट चल रही है। वहीं भोपाल से चलकर दुर्ग आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस बुधवार को 8 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन में आई।
इस ट्रेन को रेलवे प्रशासन ने 13 जुलाई को दुर्ग स्टेशन से और 14 जुलाई को रद्द किया है। वजह इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को बताया जा रहा है। इन दोनों सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा ओखा से हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन भी 7.30 घंटा देरी से रायपुर स्टेशन आई।
बुधवार के देरी से पहुंची इतनी ट्रेनें
अमरकंटक एक्सप्रेस 7.40 घंटा, दुरंतो 8.40 घंटा, ओखा एक्सप्रेस 7.20 घंटा, कुर्ला एक्सप्रेस 3.15 घंटा, अहमदाबाद एक्सप्रेस 4.45 घंटा, संपर्क क्रांति 4.40 घंटा, बरौनी एक्सप्रेस 4.50 घंटा मुंबई मेल 2.35 घंटा देरी से रायपुर स्टेशन आई। इन ट्रेनों के अलावा आधा दर्जन ट्रेनें एक से 2 घंटे की देरी से रेलवे की सूची में दर्ज की गई।
ये ट्रेनें लगातार रद्द
13 से 17 जुलाई तक 18239 कोरबा इतवारी एक्सप्रेस कोरबा रद्द रहेगी
13 से 18 जुलाई तक 18240 इतवारी-बिलासपुर और 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द
14 से 18 जुलाई तक 12856 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 से 16 जुलाई तक 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14 से 17 जुलाई तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
16 जुलाई को 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू और 15 जुलाई को 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
भिलाईनगर से दुर्ग के बीच अंडरब्रिज में गर्डर चढ़ाने का ब्लाक 16 जुलाई से लगेगा। इससे पहले राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन के इंटरलॉकिंग के लिए ब्लाक 13 जुलाई से लग रहा है। इन दोनों ब्लाक से 20 जुलाई तक दो दर्जन ट्रेनों में से 12 से 14 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं। इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गुरुवार से कई ट्रेनें
Published on:
13 Jul 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
