23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार गुना कमाई का लालच देकर कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

Crime News : विधानसभा इलाके के एक कारोबारी को स्टार्टअप में निवेश करने पर चार गुना कमाई होने का लालच दिखाकर ठग लिया गया।

2 min read
Google source verification
चार गुना कमाई का लालच देकर कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

चार गुना कमाई का लालच देकर कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

रायपुर। Crime News : विधानसभा इलाके के एक कारोबारी को स्टार्टअप में निवेश करने पर चार गुना कमाई होने का लालच दिखाकर ठग लिया गया। कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam exam : नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधे... व्यापमं में पूछे गए ऐसे प्रश्न ने उलझाया


पुलिस के मुताबिक बसंत दौलतानी कारोबारी है। एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात विधानसभा इलाके के एक होटल में मार्च 2022 में गुड़गांव के दीप सिहाग से हुई। दीप ने बताया कि उसकी गुड़गांव में एआईटीएमसी के नाम से स्टार्टअप कंपनी है। कोविड के दौरान कई तरह की सप्लाई काम से काफी मुनाफा मिला था। इस कंपनी में निवेश करने से काफी फायदा कमा सकते हो। निवेश का चार गुना रिटर्न मिलेगा। बसंत उसकी बातों में आ गया। फिर उसके बताए अनुसार निवेश करने को तैयार हो गया। इसके बाद दीप ने एक एग्रीमेंट भी बनाया।


यह भी पढ़ें : कांग्रेस की घोषणाओं पर पूर्व सीएम रमन सिंह का तंज,, कहा- ये 40 दिन के मुख्यमंत्री हैं, देखें वीडियो

इसमें दावा किया गया था कि पांच साल तक बसंत जितना निवेश करेगा, उसका रिटर्न कितना-कितना मिलेगा। इसके बाद कारोबारी ने उसकी कंपनी में 5 करोड़ रुपए निवेश किया। चेक के माध्यम से दो किस्तों में पूरी राशि दिया। इस दौरान दीप ने एक नया बिजनेस सेंटर खोलने का भी दावा किया था। रकम लेने के बाद बिजनेस सेंटर नहीं खोला और न ही कारोबारी को मुनाफा मिला।

इसके बाद कारोबारी ने दीप पर रकम वापस करने का दबाव बनाया, तो दीप ने ढाई करोड़ रुपए वापस कर दिए। बाकी ढाई करोड़ रुपए अब तक नहीं दिया है। इसकी शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है।