10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम्प्यूटर ऑपरेटर बना लखपति: इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से ठगे 18 लाख रुपय, केस दर्ज

Raipur Fraud News: सरकारी नौकरी का लालच दो युवाओं पर भारी पड़ गया। बिजली विभाग में इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दोनों युवकों से 18 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिया गया।

2 min read
Google source verification
Cheating of 18 lakhs from two youths in the name of providing engineer's job

इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से 18 लाख की ठगी

CG Crime News: रायपुर। सरकारी नौकरी का लालच दो युवाओं पर भारी पड़ गया। बिजली विभाग में इंजीनियर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दोनों युवकों से 18 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक अविनाश घरडे और उसके भाई अनुराग घरडे दोनों इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच सीएसपीडीसीएल गुढ़ियारी (Raipur Fraud News) में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में पदस्थ अविनाश ठाकुर से उनकी मुलाकात हुई। अविनाश ने अविनाश घरडे और उसके भाई को सीएसपीडीसीएल गुढ़ियारी में ही जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगवा देने का झांसा दिया।

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर जांच के आदेश, JD स्कूल शिक्षा के खिलाफ 400 शिक्षकों की पोस्टिंग में करोड़ों का घोटाला...कमिश्नर करेंगे जांच

दोनों पीड़ित युवकों को स्कूल में पढ़ा चुके हैं आरोपी दंपती

CG Fraud News: चूंकि अविनाश और उसकी पत्नी गरिमा दोनों युवकों को स्कूल में पढ़ा चुके हैं। इस कारण दोनों युवकों ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद अविनाश और उसकी पत्नी गरिमा ने दोनों युवकों से नौकरी लगवाने के एवज में पहले 10 लाख रुपए लिया। इसके बाद (Raipur news) टीसीएस के जरिए सलेक्शन प्रोसेस की अलग-अलग प्रक्रिया बताकर किस्तों में 8 लाख 18 हजार 21 रुपए और लिया। इस तरह कुल 18 लाख 18 हजार 21 रुपए ले लिया।

रकम लेने के बाद भी दोनों युवकों का सलेक्शन नहीं हुआ, तो फिर आरोपी सीधी भर्ती कराने का दावा करने लगा। इसके लिए आरोपी पति-पत्नी और रकम की मांग करने लगे। इससे परेशान होकर पीड़ितों ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अविनाश और उसकी पत्नी (Chhattisgarh hindi news) गरिमा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: Railway Alert : कोरबा से इतवारी तक यात्री परेशान, आज ये 7 एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी...देखें नाम