25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज के दिल में घुस गया Chemo Pipe, फिर डॉक्टर के जद्दो जिहात ने बचाई जान

राजधानी के ड़ॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल में मरीज के केमोथेरेपी के दौरान केमो पाइप दिल में घुस गया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम इखट्टा हो कर तत्काल पाइप को निकालने में जुट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
chemo.jpg

राजधानी के ड़ॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल से एक बहुत ही दुर्लभ खबर सामने आई। अस्पताल में पेट के कैंसर से पीड़ित मरीज अपना इलाज यानी केमोथेरेपी करवाने रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ थेरेपी के दौरान केमो पाइप सीधे दिल में घुस गया। जिसके बाद एडवांस कार्डियक यूनिट के डॉक्टर्स की टीम ने आपातकालीन व्यवस्था में पाइप को बाहर निकाला। फिलहाल मरीज की हालत ठीक है, डॉक्टरों ने भी बताया की मरीज सुरक्षित है। जशपुर निवासी 27 वर्षीय युवती को पेट का कैंसर है। रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मरीज को कैंसर की दवाई देने के लिए उसे कीमो पोर्ट पर रखा गया था। कीमोथेरेपी की दो साइकिल पूरे हो गए थे। तीसरे साइकिल में जैसे ही दवा इंजेक्ट किया गया तो उस स्थान पर सूजन हो गया। जिसके बाद मरीज का एक्स रे कराया गया तब पता चला की पाइप दिल में घुस गया है। फिर कार्डियक यूनिट की टीम ने सफलतापूर्वक पाइप को बाहर निकाला।

क्या होता है केमोपोर्ट
मरीज को जिस केमो पोर्ट में रखा गया था असला में वह केमोपोर्ट एक छोटा मेडिकल उपकरण है जो त्वचा के नीचे रखा जाता है। एक कैथेटर पोर्ट को एक नस से जोड़ता है। त्वचा के नीचे, पोर्ट में एक सेप्टम होता है जिसके माध्यम से दवाओं को इंजेक्ट किया जा सकता है और रक्त के सैंपल कई बार खींचे जा सकते हैं, आमतौर पर रोगी के लिए अधिक विशिष्ट "सुई की छड़ी" की तुलना में कम असुविधा होती है। इसी पोर्ट में मरीज के साथ ये घटना घटी, फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने मरीज के दिल से पाइप निकाल कर उसे भर्ती कर दिया गया है।