28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2021: छठ मइया की गूंजेगी गीत, घाट पर आज देंगे डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य

Chhath Puja 2021: सूर्य उपासना का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ। बुधवार को पूजा घाटों में कमर तक पानी में ढलते हुए सूर्यदेव को पहला अघ्र्य देंगे और 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन होगा।

2 min read
Google source verification
chhath pujan in ajmer

chhath pujan in ajmer

रायपुर. Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर्व को लेकर व्रतियों में खासा उत्साह है। शहर के चारों तरफ छठ मइया के गीत गुंजित होने लगे हैं। महादेवघाट सहित शहर के दो दर्जन से अधिक तालाबों के घाटों की सफाई और जगमग करने में लगे रहे। मंगलवार को पूजा बेदी तैयार करने, घर-घर पारंपरिक ठेकुआ बनाने, पूजन सामग्री, सूप, डलिया की खरीदारी की गई। शाम को छठ व्रतियों ने खरना विधि पूरा किया। इसके साथ ही सूर्य उपासना का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ। बुधवार को पूजा घाटों में कमर तक पानी में ढलते हुए सूर्यदेव को पहला अघ्र्य देंगे और 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन होगा।

छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समिति के संचालक मंडल के सदस्य एवं निगम के जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, संयोजक सुनील सिंह, समन्वयक सत्य प्रकाश सिंह और संचालक समिति के सदस्य रविंद्र सिंह ने बताया कि जोरदार तैयारियां की गई हैं। सिर पर पूजन डलिया, नंगे पैर, छठ मइया की गीत गाते हुए व्रतियों की टोलियां सभी जगहों से पहुंचेगी। ऐसा ही दृश्य शहर के अनेक जगहों पर नजर आएगा। पूजा बेदी पर गन्ने का मंडप सजाकर अनेक प्रकार के पुष्प-फल, ठेकुआ पकवान अर्पण कर छठ मइया की विधि-विधान से पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। छठ व्रतियों के लिए यह तिथि संतान सुख क कामना के लिए विशेष मानी गई है।

महादेवघाट में गीत-संगीत की रहेगी बहार
छठ महापर्व आयोजन समिति के संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गई हैं। पहले अर्घ्य के मौके पर छठ मइया के गीतों के धुन पर रायपुरवासी महादेवघाट में भक्तिभाव से झूमेंगे। छठ पूजा पर्व के लिए सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक और सुर संग्राम विजेता वीरेन्द्र भारती प्रख्यात लोक गायिका सुनीता पाठक, छत्तीसगढ़ के गायक दिलीप षड़ंगी और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य नाटिका कलाकार सोनाली तरुण चोपड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे और अध्यक्षता पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह अध्यक्षता करेंगे।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2021 : 36 घंटे का छठ व्रत, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

विधायक व महापौर ने जायजा लिया
पूजा घाटों की तैयारियों का पश्चिम क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर तथा निगम में स्वास्थ्य अध्यक्ष नागभूषण राव ने जायजा लिया। महादेवघाट, गुढ़ियारी, हीरापुर, खमतराई, भनपुरी तालाब सहित दो दर्जन से अधिक तालाबों में छठ पूजा होगी।

हीरापुर टेंगना तालाब तैयार
हीरापुर में छठ पूजा के लिए टेंगना तालाब में काशी बिहार समाज जनकल्याण सेवा समिति की ओर से छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। सदस्यों ने श्रमदान कर सफाई की। समिति के अध्यक्ष अजयनाथ तिवारी ने बताया कि सभी सदस्य सहित छठ व्रती पूजन में शामिल होंगे। इसी तरह मंदिर हसौद के तालाब घाट में जेएसपीएल की ओर से पूजा घाट बनाया गया है। यहां दो दिन क्षेत्र के लोग पूजा करेंगे और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी।

यह भी पढ़ें: व्रती महिलाओं को 4 दिन पलंंग-चारपाई पर नहीं सोना चाहिए, जानिए छठ पूजा से जुड़े ये 6 नियम