
10 सब इंस्पेक्टर बनाए गए इंस्पेक्टर, देखिए किसे मिला प्रमोशन
रायपुर. पुलिस विभाग ने 10 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही प्रमोशन मान्य किया जाएगा।
सामाजिक तलाक किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं
पीएचक्यू से जारी प्रमोशन लिस्ट के अनुसार भरतलाल साहू की राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, रूपसिंह साहू बालोद से कबीरधाम और रामशंकर मिश्रा की कोरबा से मुंगेली में नवीन पदस्थापन्ना की गई है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी की प्रतिष्ठित महत्तर सदस्यता
डीजपी डीएम अवस्थी के आदेशानुसार संतोष साहू को बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया और नंदलाल राठिया को प्रमोशन कर कोरबा से जशपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें...फिल्म निर्माण का हब बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़
Published on:
22 Sept 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
