25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 सब इंस्पेक्टर बनाए गए इंस्पेक्टर, देखिए किसे मिला प्रमोशन

पुलिस मुख्यालय ने की नवीन पदस्थापना डीजीपी ने जारी किया पदोन्नति आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
10 सब इंस्पेक्टर बनाए गए इंस्पेक्टर, देखिए किसे मिला प्रमोशन

10 सब इंस्पेक्टर बनाए गए इंस्पेक्टर, देखिए किसे मिला प्रमोशन

रायपुर. पुलिस विभाग ने 10 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही प्रमोशन मान्य किया जाएगा।

सामाजिक तलाक किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं
पीएचक्यू से जारी प्रमोशन लिस्ट के अनुसार भरतलाल साहू की राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, रूपसिंह साहू बालोद से कबीरधाम और रामशंकर मिश्रा की कोरबा से मुंगेली में नवीन पदस्थापन्ना की गई है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी की प्रतिष्ठित महत्तर सदस्यता
डीजपी डीएम अवस्थी के आदेशानुसार संतोष साहू को बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया और नंदलाल राठिया को प्रमोशन कर कोरबा से जशपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें...फिल्म निर्माण का हब बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़