20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज लेकर पूरी की ट्रेनिंग, अब बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अभिजीत ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

Chhattisgarh hindi news : लखनऊ में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 वर्षीय बिलासपुर के अभिजीत ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश को (Abhijeet Sakhuja won the gold medal) गौरवान्वित किया है।

2 min read
Google source verification
badmiton.jpg

अभिजीत सखूजा ने राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

रायपुर. आर्थिक समस्याओं के बावजूद छत्तीसगढ़ के अभिजीत सखूजा ने राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता हासिल की है। (Chhattisgarh hindi news) लखनऊ में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 वर्षीय बिलासपुर के अभिजीत ने (Abhijeet Sakhuja won the gold medal) स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इससे पहले भी अभिजीत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं।


नहीं मिल रही मदद, ट्रेनिंग के लिए लेना पड़ा लोन
माध्यमवर्गीय परिवार के अभिजीत को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ से बाहर जाना पड़ा। लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए भेजने के लिए उसके माता-पिता को लोन लेना पड़ा। अभिजीत की मां दीक्षा सखूजा ने पत्रिका को बताया कि उसने बेटे को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग में भेजने के लिए आर्थिक मदद के लिए सासंद, विधायक के अलावा खेल विभाग के अधिकारियों के सामने भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने के बाद भी अभिजीत को अब तक न ही कोई आर्थिक मदद मिली और न ही कोई सम्मान दिया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है।


दूसरे राज्य से खेलने पर विचार कर रहा प्रदेश का प्रतिभावान खिलाड़ी

आर्थिक मदद और सम्मान न मिलने के कारण प्रदेश का एक और होनहार खिलाड़ी पलायन कर सकता है। कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले अभिजीत आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए अब दूसरे प्रदेश की ओर से खेलने की सोच रहे हैं, जिससे उसकी परेशानी दूर हो सके और परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े। वे पिछले चार सालों के लखनऊ में कर्ज के पैसे से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।


अभिजीत की उपलब्धियां
नवंबर 2021 में: बहरीन में आयोजित की गई यूथ एशिया कप पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया। वर्ष 2022: युगांडा में पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया।