
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी हुआ मतदान
रायपुर. नक्सली धमकियों को अंगूठा दिखाते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया। दोपहर तीन बजे तक सभी 18 सीटों पर 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा, 18 सीटों पर सुचारू रूप से मतदान होने की बात कही है। 31 ईवीएम और 61 वीवीपैट मशीनों को तकनीकी खराबी के कारण बदला गया है। एक घटना के अलावा अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और यह धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है।
राजनांदगांव संभाग
मोहला-मानपुर - 59 फीसदी
खैरागढ़ - 45 फीसदी
राजनांदगांव - 45 फीसदी
डोंगरगांव - 40 फीसदी
खुज्जी - 43 फीसदी
डोंगरगढ़ - 41 फीसदी
बस्तर संभाग
बस्तर 55
चित्रकोट 54
जगदलपुर 48
कोण्डागांव 46.4
केशकाल 44.4
कांकेर 42.30
दंतेवाड़ा 40
भानुप्रतापपुर 36
नारायणपुर 63
कोंटा 33
बीजापुर 25
अंतागढ़ 23
10 सीटों पर सुबह सात बजे और बाकी आठ सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकल और कोंडागांव में शाम तीन बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।
खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुजी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकूट में एक घंटे देर से मदतान शुरू हुआ था, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान में 15 लाख से ज्यादा पुरुष और करीब 16 लाख महिलाओं समेत 31 लाख से ज्यादा मतदाता 4,336 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
Published on:
12 Nov 2018 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
