विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बसपा, आप, जकांछ सहित अन्य दल मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। चुनाव प्रचार में जुटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 नवंबर को रायपुर में कहा कि स्थानीय नेताओं की उदासीनता को देखते हुए भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी सहित बाहर के नेताओं को इंपोर्ट करके ला रही है।