
CM भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले आज महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के बजट की समीक्षा की। इस बजट समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री एवं अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार आज जिन विभागों के बजट तैयारी की समीक्षा की जा रही है, उनमें मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी, संस्कृतिलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग विभाग शामिल हैं।
बनेगा लोकप्रिय बजट
Chhattisgarh budget 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश सरकार ने २६ जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेरोजगारी भत्ता देने सहित दर्जन भर बड़ी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को व्यापक स्तर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी अब विभागों की है। इसलिए विभाग अब इन घोषणाओं के अनुरूप ही बजट बना रहे हैं।
Published on:
27 Jan 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
