
छत्तीसगढ़: नगर सेना में निकली बंपर नौकरी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
रायपुर. नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ में डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड-3 के 13 रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के जरिए सीधी भर्ती की जाएगी। व्यापमं के अधिकारियों ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। व्यापमं के अधिकारियों के अनुसार राज्य के स्थानीय निवासी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए व्यापमं की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। डाटा एंट्री आपरेटर के 3 और सहायक ग्रेड-3 में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
अन्य खबर भी पढ़ें...
इंद्रप्रस्थ रायपुर में 108 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए आवेदन
आरडीए के प्रोजेक्ट इंद्रप्रस्थ रायपुरा में 108 फ्लैट्स के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुताबिक इंद्रप्रस्थ फेस-2 ईडब्ल्यूएस (1बीएचके) फ्लैट्स का मूल्य 5 लाख 22 हजार 870 रुपए रखा गया है। इसका कारपेट एरिया 304 वर्गफुट होगा। आवेदन 25 मार्च 2022 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। 11 अप्रैल को हितग्राहियों के अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
अन्य खबर भी पढ़ें...
रायपुर में 11 समेत प्रदेश में मिले 61 मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को प्रदेश में 9 हजार 492 सैंपलों की जांच की। जिसमें 61 मरीज पाए गए। पॉजिटिविटी दर 0.64 प्रतिशत रही। विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। जिसमें राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दंतेवाड़ा, सुकुमा, कांकेर एवं बीजापुर जिला शामिल है। जबकि 15 जिलों में 1 से 10 के बीच कोरोना मरीज पाए गए। जिसमें मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर एवं कोंडागांव में एक-एक, बेमेतरा, रायगढ़ एवं बस्तर में दो-दो, दुर्ग, महासमुंद एवं कोरबा में तीन-तीन, सरगुजा एवं जशपुर में पांच-पांच, बलरामपुर में छह, बिलासपुर में सात, नारायणपुर में आठ और रायपुर में 11 मरीज पाए गए। प्रदेश में अब तक 11,51,486 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 11,36,735 लोग ठीक हो चुके है। प्रदेश में वर्तमान में 719 कोरोना के एक्टिव मरीज है। वहीं अब तक 14032 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Updated on:
07 Mar 2022 01:48 am
Published on:
07 Mar 2022 01:46 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
