
Chhattisgarh Chamber of commerce election
रायपुर . छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की मतगणना जारी है। शाम तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है। अब तक मिली जानकारी के आधार पर उपाध्यक्ष पद पर व्यापारी एकता पैनल बढ़त बनाए हुए है। पहले चरण में वोटों की गिनती खत्म होने तक व्यापारी एकता पैनल के उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वोटों की गिनती रात 9 बजे पूरी कर ली जाएगी। चुनावों में 3 पैनल विकास पैनल, एकता पैनल और प्रगति पैनल होने की वजह से मुकाबला रोचक हो गया है।
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के वोटों की गिनती रायपुर के देवेन्द्र नगर के गुजराती स्कूल में जारी है। मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि इन चुनावों में 3 पैनलों के बीच कड़ा मुकाबला है। तीनों ही पैनल के उम्मीदवारों ने प्रचार के दौरान व्यापारियों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पूरा जोर लगाया।
रात तक आएगा रिजल्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिवराज भंसाली व सहायक प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाशचंद गोलछा ने बताया कि गुजराती स्कूल में सुबह 11 बजे से वोटों की गिनती शुरू जारी है। रात तक परिणाम आ जाएगा। इस वर्ष गिनती के लिए चुनाव अधिकारियों की भी संख्या बढ़ाई है। 200 से अधिक पर्यवेक्षक, निर्वाचन अधिकारी गिनती के समय मौजूद हैं। हर एक पैनल से 15 से 18 व्यक्तियों को ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स में कुल 32 पदों के लिए चुनाव हुए हैं, जिसमें 80 प्रत्याशियों की साख दांव पर है। चैंबर में कुल 13730 सदस्य है, चुनाव अधिकारियों के मुताबिक इसमें से 8649 मतदाताओं ने वोट डाले। चैंबर चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के अलावा रायपुर जिले से 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री और अन्य जिले बिलासपुर, कोरिया, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कांकेर में एक उपाध्यक्ष-एक मंत्री व बालोद जिले के लिए एक मंत्री के लिए मतदान हुआ है।
Updated on:
19 Dec 2017 06:08 pm
Published on:
19 Dec 2017 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
