scriptमुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, जमानत लेने से इनकार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में | Chhattisgarh Chief Minister's father Nand Kumar Baghel arrested | Patrika News
रायपुर

मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, जमानत लेने से इनकार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

यूपी में ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने के बाद मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुरSep 07, 2021 / 05:39 pm

Dakshi Sahu

मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, जमानत लेने से इनकार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, जमानत लेने से इनकार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

रायपुर. यूपी में ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने के बाद मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand kumar Baghel) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें आगरा से गिरफ्तार किया और मंगलवार को रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया। जहां उन्होंने जमानत लेने से इनकार किर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम के पिता ने वकील रखने से भी मना कर दिया है।
रायपुर में ब्राह्मणों ने दर्ज कराई थी एफआईआर
मुख्यमंत्री के पिता के बयान से भड़के सर्व ब्राह्मण समाज ने रायपुर के डीडी नगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। नंद कुमार बघेल पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505- समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, जमानत लेने से इनकार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
इसलिए भड़के ब्राह्मण समाज के लोग
यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम के पिता नंद कुमार बघेल ने कहा था, अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम यह आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे। क्योंकि वे विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें। उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी कहा था। उनके इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने रायगढ़ में जमकर हंगामा किया था। थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस कार्रवाई करे।

Home / Raipur / मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, जमानत लेने से इनकार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो