21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीडी कांड पर बोले भूपेश – सेक्स सीडी BJP के मंत्रियों में आपसी रंजिश का नतीजा है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री की यह सेक्स सीडी भाजपा के मंत्रियों में आपसी रंजिश का नतीजा है। उनमें से ही किसी ने इसे जारी किया

2 min read
Google source verification
CG Minister Sex CD

सीडी कांड पर बोले भूपेश - सेक्स सीडी BJP के मंत्रियों में आपसी रंजिश का नतीजा है

रायपुर . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री की यह सेक्स सीडी भाजपा के मंत्रियों में आपसी रंजिश का नतीजा है। उनमें से ही किसी ने इसे जारी किया है। उन्होंने इशारों में कहा, रामसेवक पैकरा तो नाम के गृहमंत्री हैं, पुलिस मुख्यमंत्री रमन सिंह के इशारे पर काम करती है। करीब डेढ़ मिनट की यह सेक्स क्लिपिंग कई महीनों से सोशल मीडिया पर चल रही थी। अब पुलिस की सक्रियता से सार्वजनिक हो गई। राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को हिट विकेट कर लिया है।

बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हर मामले में जांच, कार्रवाई और कानून अपना काम करेगा का जुमला कहने वाले मुख्यमंत्री सीडी की जांच करवाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। आज तक इतना गंदा आरोप लगने के बाद इतने अंधे तरीके से बचाव करते हुए उन्होंने किसी को नहीं देखा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के कथित सेक्स सीडी की प्रतियां लेकर प्रदर्शन किया। शहर जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सीडी हाथों में लेकर कोतवाली थाने में घुस गए। उन लोगों ने चुनौती देते हुए कहा कि इसी सीडी के मामले में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर भी एफआईआर किया है तो उनके पास भी सीडी है। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करे। हालांकि, पुलिस ने एेसा कुछ नहीं किया। करीब आधा घंटे प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ता वहां से लौट आए।

दोनों वीडियो की कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच
रायपुर एसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि हमने अभी पुरानी सीडी को ही जांच में नहीं भेजा है। नई सीडी को भी वे लोग लेने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजकर इस दावे को भी परख लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री बोले, कांग्रेस की भूमिका पर ही सवाल
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस की भूमिका पर ही प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर भी हल्ला मचाया जाता है। अब जब कार्रवाई हो रही है, तब भी हल्ला मचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीडी की जांच के बाद सभी तथ्य प्रदेश वासियों के सामने आ जाएंगे।