
कांग्रेस का PM पर आरोप, नेहरू ने जिस प्लांट को बनाया, मोदी ले रहे उसका श्रेय
धमतरी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही कांग्रेस ने संकल्प शिविर के माध्यम से जहां प्रदेश में सत्तारूढ़ रमन सरकार पर जमकर निशा साधा वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनकी पार्टी की चुनौती के मामले में खामोश रहे।
गुरूवार को पुराना मंडी परिसर में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस समानता की पक्षधर है, इसलिए आला नेता मंच में न बैठकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर आज यह संकल्प ले रहे है कि रमन सरकार के कुशासन से जनता को मुक्ति दिलाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जिस भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1955 में की थी, उसमें कुछ विस्तार कर मोदी पुन: लोकार्पण कर श्रेय ले रहे है। जबकि चार महीने पहले से ही यह प्लंाट काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नदी का पानी किसानों को न देकर महानदी में जगह-जगह बॅराज बनाकर पानी को निजी पावर प्लांटों को दिया जा रहा है।
रमन सरकार पर प्रदेश में गरीबों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि पहले 36 प्रतिशत लोग बीपीएल की श्रेणी में थे, जो अब बढ़कर 44 फीसदी हो गए है। अर्थात आधी आबादी को सरकार ने गरीब बना दिया। सभा को राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, विधायक गुरूमुख सिंह होरा, रामगोपाल अग्रवाल, हरमिंदर छाबड़ा, आनंद पवार, नीशु चन्द्राकर, कविता बाबर, लक्ष्मीकांत साहू, वसीम कुरैशी, दयाराम साहू आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि हम संकल्प लेते है कि प्रदेश की जनता को रमन सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाकर एक आदर्श सरकार का गठन करेंगे, जिसमें सबका विकास होगा।
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम, जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, गोपाल शर्मा, मोहन लालवानी, विजय देवांगन, राजेश तिवारी, जानकी प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र लुंकड़, नरेश जसूजा, राजकुमारी दीवान, प्रदीप लोढ़ा, आलोक जाधव, योगेश लाल, राहुल बख्तानी, गौतम वाधवानी, गुरू गोपाल गोस्वामी, राकेश मौर्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा करती है नफरत की राजनीति
पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज को तोड़कर नफरत की राजनीति करती है। साम्प्रदायिक ताकतों को आज पहचानने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने चौदह बरस का वनवास काटकर रावण का संहार किया था, उसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस सरकार का अंत करेंगे।
एक मंत्री डाकू की तरह
कोंटा के विधायक कवासी लखमा ने अपने लछेदार भाषण से कार्यकर्ताओं को काफी उत्साहित किया। उनका कहना था कि हिन्दुस्तान के इतिहास में कोई सबसे ज्यादा झूठ बोलता हैं, तो वह प्रधानमंत्री मोदी है। वही हाल प्रदेश में रमन सिंह का है। आज देश का पैसा लूटकर नीरव मोदी भाग गए, लेकिन मोदी सरकार देखते ही रह गई। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक मंत्री डाकू की तरह हैं, जो सिर्फ लूटने का काम कर रहा है। कांग्रेस सरकार में आएगी, तो सबसे पहले इसी का हिसाब होगा।
बूथ मैनेजमेंट पर जोर
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह ने कहा कि आमतौर पर 70 फीसदी मतदान होता है। भाजपा के कार्यकर्ता अपने मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाकर चुप बैठ जाते हैं, लेकिन जो 30 फीसदी मतदाता बच जाते हैं, उनमें अधिकांश वोट कांग्रेस के होते है, अत: हमें घर-घर ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उन्हें बूथ केन्द्र में लाना होगा।
Published on:
15 Jun 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
