
Chhattisgarh Crime News: भाभी को घर में अकेला देख डोल गई देवर की नियत, रिस्तो को तार- तार कर खेल गया आबरू से...
बिलासपुर। हमारे देश (India) संस्कृति और रिस्तो से चलना वाला देश है। यहाँ रिश्ते बहुत ही ज्यादा मायने रखते है लेकिन आज कल समाज में हो रहे घटनाओ (Accidents)ने सभी रिस्तो को तार तार कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक रोज एक न एक ऐसी घटना की खबर सामने आती है जो समाज को बदनाम करने में सक्षम होती है। आए दिन हो रहे दैहिक शोषण के समाचार, देह व्यापर और ऐसे कई अन्य में पुलिस की कार्रवाही और कई ऐसे अनगिनत घटनाओं ने लोगो को झकझोर कर रख दिया है।
हमारे समाज में भाभी को माँ का दर्जा दिया गया है लेकिन आज इस कलियुग में कई दरिंदो ने अपने परिवार के सदस्यों तक को नहीं बख्शा। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में भी घटी है जहा एक औरत ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिश्ते को शर्मसार किये जाने का यह मामला जिसमें एक महिला ने अपने सगे देवर पर दुष्कर्म (rape बी brother in law) और उसके बाद लगातार डरा धमकाकर शारीरिक शोषण (sexual harrasment of woman by in laws) किये जाने का गम्भीर आरोप लगाया है।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके देवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पीड़िता का मायका है जो शादी कर पेंड्रा क्षेत्र में आयी है।
यह है पूरा मामला
शादी के कुछ दिन बाद एक दिन जब घर वाले और पति कही बाहर गये हुये थे तभी मौका देखकर महिला के छोटे देवर मुस्तकिम खान ने महिला के साथ बल पूर्वक दुष्कर्म किया (rape victim) । महिला की माने तो उसने लोक- लाज के कारण घटना की जानकारी किसी को नही दी। उसके बाद लगातार मौका देखकर उसका देवर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । यहां तक की अगर वो अपने मायके जाती को आरोपी देवर भी उसके साथ जाता। मोबाइल तक आरोपी ने महिला से छीन लिया था ताकि मामले की जानकारी वो किसी को ना दे सके और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी महिला को दे रखी थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला ने काफी साहस के बाद मायके वालो को मामले की जानकारी दी और उसके बाद थाने पहुचकर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने भी मामले की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल महिला की शिकायत पर मुस्तकिम खान के खिलाफ 376 506 का अपराध (rape victim news in india) दर्जकर आरोपी की तलाश में जुट गयी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर लिये जाने की बात कह रही है।
Updated on:
07 Mar 2020 02:59 pm
Published on:
09 Jul 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
