
आरंग. छत्तीसगढ़ में वायरल हो रहा गाना दबा बल्लू अब लोगों की जिंदगी में परेशानी का सबब बन गया है। चौक-चौराहों पर बाजार में हर जगह मनचले "दबा बल्लू" कहकर लोगों को छेड़ रहे हैं। इसी वजह से आंरग इलाके में एक महिला को पीट दिया गया। मामला अब थाने पहुंच गया है, पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज की है। महिला से मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है।
ऐसे हुआ विवाद
आरती सोनकर नाम की महिला मजदूरी करती है। आरंग के श्याम बाजार इलाके की रहने वाली आरती दो दिन पहले शाम के वक्त अपने घर जा रही थी। इलाके की एक मिठाई दुकान के पास बच्चे आपस में दबा बल्लू.. दबा बल्लू.. चिल्ला रहे थे। आरती ने उन्हें टोका तो वहां मुहल्ले का प्रहलाद साहू नाम का युवक आ गया। वो महिला से बदसलूकी करने लगा। महिला ने टोका तो युवक कहने लगा कि दबा बल्लू कहने से उसे क्या दिक्कत है और उसने गुस्से में आकर महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया। युवक यहीं नहीं रुका उसने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली और पीटने लगा। युवक की मां सावित्री बाई भी आ गई और महिला को ही पीटने लगी। इस मारपीट की वजह से महिला के गाल और पीठ में चोट आई है। झगड़े की खबर सुनकर महिला का भाई आलोक, बहन अन्नपूर्णा, मोहल्ले के दीपक, सुभाष साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
एक माह पहले भी इसी तरह की हुई थी घटना
आरंग के ही वेदप्रकाश नाम के युवक ने करीब एक महीने पहले ऐसी ही शिकायत दर्ज करवाई थी। वेदप्रकाश ने बताया कि हमारे गांव में पहले मेला लगा था। मैं यहीं गया हुआ था। गांव का रहने वाला अजय निषाद मुझे देखकर दबा बल्लू कह रहा था, गालियां दे रहा था। मैंने ऐसा करने से उसे मना किया तो मेरे साथ झगड़ने लगा। उसने फौरन अपने दोस्त यशवंत साहू, लिलेश्वर साहू, डागेश्वर साहू और शैलेश साहू को बुला लिया। सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। मेरी नाक, गर्दन, सिर पर चोटें आई हैं। मुक्के और लातों से पीटा गया पीठ में भी अंदरूनी चोटें आई हैं।
Published on:
13 Mar 2021 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
