
कुएं में मिली 6 साल के बच्चे की लाश, ट्यूशन टीचर से बोला था चाय-बिस्किट खाने घर जा रहा हूं, मौत के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस
रायपुर में 6 साल के बच्चे की लाश मंगलवार को कुएं में मिली। मासूम सोमवार शाम को अचानक गायब हो गया था। आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिलने से घर वालों की चिंता और भी बढ़ी। घरवालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
जानकारी अनुसार, मयंक साहू (उम्र 6 साल) पिता सरजूराम साहू फफाडीह का रहने वाला है। मयंक साहू सोमवार शाम 4 बजे मोहल्ले में ही ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन टीचर से उसने बोला कि मैं घर से चाय बिस्किट खा कर आता हूं। ट्यूशन टीचर ने उसे जाने दिया। जिसके बाद मयंक अचानक गायब हो गया। इधर, लेकिन देर शाम तक उसके घर पहुंचने के कारण खोजबीन प्रारंभ हुई। मयंक के घर वाले ट्यूशन टीचर तक पहुंचे लेकिन वहां नहीं मिला।
काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और मासूम के परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। वही आज सुबह उसकी लाश कुंए से बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई है।
Published on:
28 Feb 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
