
Chhattisgarh Election 2018: 10 बातों में जाने छत्तीसगढ़ चुनाव की बड़ी ख़बर
दुर्ग शहर के बूथ क्रमांक 115 में ईव्हीएम मशीन खराब होने के कारण यहां लगभग एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ है, इंजीनियरों ने वोटिंग मशीन बदला तब मतदान प्रारंभ हो पाया
जैजैपुर विधानसभा के बम्हनीडीह में बूथ क्रमांक 14, 15, 16 में ईवीएम खराब था, वहां आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ
3.जांजगीर चांपा, अकलतरा, पामगढ़, सक्ती और चंद्रपुर में भी ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से देरी से वोटिंग प्रारंभ हुई
4.रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 20, 126 और 127 की ईवीएम नें जवाब दे दिया, मतदान रोक दिया गया, जवाहर नगर के बूथ क्रमांक 132 में भी मशीन खराब हो गई
5.रायपुर ग्रामीण विधानसभा - मतदान केंद्र 48 रायपुर, देवपुरी स्कूल में 6 बूथ, 4 बूथ मशीन ख़राब, बदलनी पड़ी, 55 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान, सभी बूथों में में भीड़
6.रायपुर उत्तर - आदर्श विद्यालय मोवा में 5 मशीने सुबह से खराब लोग घर वापस लौटे, मोबाइल से क्लिप बनाने पर आपत्ति
7.महासमुंद कलेक्टर हिमशिखर ने सपरिवार मतदान किया, सेल्फी भी ली रायपुर दक्षिण – बूथ क्रमांक 139 - अमीन पारा क्षेत्र पुरानी बस्ती में भाजपा कार्यकर्ता का हँगामा, वोटिंग मशीन खराब, वोटिंग शुरू नही हो पाई
Published on:
20 Nov 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
