26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ इलेक्शन अपडेट : मां और पत्नी के साथ लाइन में खड़े होकर राजेश मूणत ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में अपना वोट देने पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत भी मतदान केंद्र पहुंचे ।

less than 1 minute read
Google source verification
rajesh munat cast vote

छत्तीसगढ़ इलेक्शन अपडेट : मां और पत्नी के साथ लाइन में खड़े होकर राजेश मूणत ने किया मतदान

रायपुर.छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में अपना वोट देने पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत भी मतदान केंद्र पहुंचे ।राजेश मूणत के साथ उनका परिवार भी था। उन्होंने आम जनता की तरह ही कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनका मतदान केंद्र राजधानी रायपुर के जयस्तंभ में स्थित गुजराती स्कूल में है। बता दें कि 2013 विधानसभा चुनाव में BJP मंत्री और विधायक राजेश मूणत को 64611 वोट मिले थे।

बता दें कि दूसरे चरण में 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर कुल 1,079 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश के 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता इनके भाग्य का फैसला तय करेंगे। इनमें 940 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 19296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 72 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जिसमें 92813 पुलिस कर्मी, सुरक्षा बलों की 599 कम्पनियां और सीएएफ व एसटीएफ की 215 कम्पनियां तैनात रहेंगी।