20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Elections 2018: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, राज्य निर्वाचन आयोग और भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चल रहे मतदान के दौरान गड़बड़ियों को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत करने दिल्ली पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2018

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, राज्य निर्वाचन आयोग और भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चल रहे मतदान के दौरान गड़बड़ियों को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत करने दिल्ली पहुंचा। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने चुनाव आयोग से राज्य निर्वाचन आयोग के साथ भाजपा के नेताओं पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की। पुनिया ने आयोग से छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।

राज्य निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए पुनिया ने कहा कि ईवीएम मशीनें किसी के घर से मिले। पुलिस ने जब्त किया। इसके बाद भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जो जगह-जगह पैसे बांटते हुए पकड़े गए। भाजपा प्रत्याशी के पास से दो लाख रुपए की धनराशि भी पकड़ी गई। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को चुनाव के दौरान प्रदेश में रूकने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है, जबकि भाजपा के प्रदेश प्रभारी को चुनाव के दौरान प्रदेश में रूकने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती। वो आज भी प्रदेश में हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 17 नवंबर को रायपुर में रोड शो करते हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। किसानों के कर्जामाफी के लिए लोगों को भ्रमित करने के लिए एक फर्जी लेटर जारी करते हैं। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व होता है कि चुनाव निष्पक्ष कराए।