23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटिंग कर मतदान केंद्र से बाहर निकल रहे मतदाता की गिरने से मौत, पीठासीन अधिकारी आईसीयू में

नमनाकला स्थित मतदान केंद्र में हुई घटना, बेहोश होकर गिरे मतदाता को डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत, सीआईएसएफ के जवान को अस्पताल मेंं कराया गया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Dead body

Dead body

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव में महिला-पुरुष, युवा व बुजुर्ग मतदाता अपने चहेते विधायक को मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। आज सुबह मतदान कर बाहर निकल रहे एक बुजुर्ग वोटर के साथ अनहोनी हो गई। जैसे ही वोटर बाहर निकला, उसे चक्कर आ गई और वह वहीं गिर पड़ा।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर वोटिंग करा रहे एक पीठासीन अधिकारी को आईसीयू तथा सीआईएसएफ के एक जवान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गौरतलब है कि शहर के नमनाकला निवासी पे्रमनारायण दीक्षित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर के मतदाता थे। सुबह करीब 10 बजे वे नगर के नमनाकला स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग करने पहुंचे थे।

वोटिंग के बाद जैसे ही वे पोलिंग बूथ से बाहर निकले, उन्हें चक्कर आ गई और वे गिर पड़े। वहां मौजूद सुरक्षा बलों व परिजनों द्वारा उन्हें मिशन अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पीठासीन अधिकारी के सीने में उठा दर्द
इधर अंबिकापुर के डाइट स्थित मतदान केंद्र में मतदान करा रहे पीठासीन अधिकारी धनोहर प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष के अचानक सीने में दर्द उठा और वे तड़पने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां गंभीर स्थिति में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।


सीआईएसएफ के जवान की भी बिगड़ी तबीयत
वहीं जशपुर जिले के बगीचा, पंडरापाठ वोटिंग केंद्र में ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ के जवान डीसी प्रसाद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज यहां जारी है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग