
TS Singhdeo with family
अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रत्याशी भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे मतदान केंद्रों का जायजा भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, बहू त्रिशाला सिंहदेव व भतीजी ऐश्वर्या सिंहदेव के साथ राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में लाइन में लगकर वोटिंग की।
इधर भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने भगवानपुर स्कूल में वोटिंग करने के बाद मतदान केंद्रों का जायजा लिया तथा मां महामाया मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका तथा वहां के वोटरों से बातचीत की।
गौरतलब है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वोटर्स अपनी-अपनी पसंद का विधायक व सरकार चुनने वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन वोटिंग सेंटरों पर उमड़ पड़ी है। प्रशासन ने वोटिंग के लिए जो जागरुकता अभियान चलाया था, उसका असर सुबह के 3 घंटे में दिखाई देने लगा।
शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में काफी संख्या में महिला-पुरुष, बुजुर्ग व युवा मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं। इस दौरान कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी वोटिंग की।
कलक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सरगुजा जिला मुख्यालय में बने मतदान केन्द्रों का सुबह 10 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर व एसपी सदानंद कुमार ने शहर के नगरपालिका निगक स्कूल में बने मतदान केन्द्र का जायजा लिया।
इस दौरान मतदानकर्मियों से वोंटिंग के संबंध में जानकारी ली। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। मतदाता अपने मत का प्रयोग बहुत ही शांति तरीके से कर रहे हैं। कहीं पर किसी तरह का कोई विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है।
Published on:
20 Nov 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
