scriptआदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य : गुलाब कमरो | Chhattisgarh first state to recognize tribal culture: Gulab Kamro | Patrika News
रायपुर

आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य : गुलाब कमरो

मैनपुर में शनिवार को संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल संपन्न हुआ।

रायपुरDec 08, 2019 / 12:37 am

dharmendra ghidode

आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य : गुलाब कमरो

आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य : गुलाब कमरो

गरियाबंद/मैनपुर गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर में शनिवार को संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल संपन्न हुआ। इसमें रायपुर संभाग के चार जिले क्रमश: धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले के 11 दलों ने अपनी प्रस्तुति से खूब तांलिया बटोरी। कलाकारों ने अपने गीत एवं नृत्य के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज, पूजा-अर्चना का बखूबी प्रदर्शन किया। महोत्सव के मुख्य अतिथि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री गुलाब कमरो गरियाबंद जिले के नर्तक दलों द्वारा कमार जनजाति के रीति रिवाज पर आधारित नृत्य-गीत की प्रस्तुति पर अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर कलाकारों के साथ खूब थिरके।
संभाग स्तरीय इस आयोजन में बलौदाबाजार जिले से जय बगदाई सुवा नृत्य दल, खैरादाई सुवा दल केसला, धमतरी जिले से शासकीय महाविद्यालय धमतरी के कलाकारों द्वारा फसल कटाई, जय गढिय़ा बाघा आदिवासी लोकनृत्य दल, नेहरू युवा केन्द्र धमतरी परब गीत नृत्य, जय निरई माता दल, महासमुंद जिले से जय गौरा गौरी सुआ नृत्य दल छपोराडीह, जय मां शमलेश्वरी कर्मा पार्टी बेलडीह और गरियाबंद जिले से जय बुढ़ादेव मादरी दल कोकड़ी-मैनपुर, कमार नृत्य दल देवरी विवाह नृत्य और भुंजिया नृत्य दल टेंवारी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि कमरों ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी संस्कृति को पहचान दिलाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। प्रदेश में विलुप्तप्राय: आदिवासी संस्कृति को पुनर्जिवित करने प्रदेश सरकार का यह अभिनव पहल है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी सभ्यता और संस्कृति को वर्तमान परिवेश भी कायम रखें। कमरों ने आदिवासी समाज की मांग पर भरोसा दिलाया कि पूरे राज्य में पेशा कानून प्रभावशील होने जा रहा है। उन्होंने ने नर्तक दलों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना सलाहकार मंडल की अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम, सभापति जिला पंचायत लोकेश्वरी नेताम, भरत दीवान, जनक ध्रुव और संजय नेताम ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत अरपा पैरी के धार के गायन से हुआ। इससे पूर्व अतिथियों ने रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किए। सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे ने नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल आयोजन के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष पुस्तम कपील, सरपंच कस्तूरबा बाई नायक, हेमसिंह नेगी, मनोज मिश्रा, बनसिंह सोरी, बलदेव राज ठाकुर, टीकम नागवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ आरके खुटे, जनपद पंचायत सीईओ नरसिंह ध्रुव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो