25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी छत्तीसगढ़ लोक संगीत की झलक

- झांकी के चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी है। - 28 राज्यों और 8 संघशासित प्रदेशों की प्रतियोगिता में हुआ चयन।

2 min read
Google source verification
rajpath.jpg

रायपुर। इस बार नई दिल्‍ली के राजपथ परेड (Rajpath parade ) पर छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव नजर आएगी। छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने लगातार दूसरे साल भी मंजूरी दे दी है। वहीं, कई बड़े राज्यों की झांकी अपना स्थान बनाने से चूक गई। झांकी के चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी बधाई दी है।

रक्षा विभाग की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस बार की झांकी में छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्यों को उनके सांस्कृतिक परिवेश के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोडते हुये छत्तीसगढ़ की झांकी ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

उल्लेखनीय है कि झांकी में छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित बस्तर से लेकर उत्तर में स्थित सरगुजा तक विभिन्‍न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किए गए हैं। इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय तीज त्योहारों तथा रीति रिवाजों में निहित सांस्कृतिक मूल्यों को भी रेखांकित किया गया है। इस विषयवस्तु पर आधारित झांकी को पांच राउंड की कठिन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है।

देश के विभिन्‍न राज्यों के बीच कड़ी स्पर्धा और कई चरणों से गुजरने के बाद अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है। तीन महीने तक कलाकारों की वेषभूषा और संगीत पर शोध कर त्रि आयामी मॉडल तैयार किया गया, जिसे रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी ने सलेक्ट किया है।

भ्रष्टाचार: बीज निगम से 40 रुपए की सोयाबड़ी स्कूलों को दी जा रही 105 रुपए में, पैकेट में 100 ग्राम तक धूल

रायपुर सहित 7 जिलों में 4 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था परखने मॉक ड्रिल

नया स्ट्रेन तो नहीं...? पॉजिटिव मरीजों के रोजाना रेंडम सैंपल भेजे जाएंगे पुणे

शराबियों का पर्स चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, नशे की लत पूरा करने करते थे चोरी