scriptडॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए बनेगा विशेष कानून, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश | Chhattisgarh Government is making Special law to protect Doctors | Patrika News
रायपुर

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए बनेगा विशेष कानून, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कानून का मसौदा तैयार करने एवं शीघ्र समिति गठित करने के दिए निर्देश .

रायपुरSep 08, 2019 / 09:17 pm

CG Desk

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए बनेगा विशेष कानून, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए बनेगा विशेष कानून, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर उठ रहे मांग में आज हरी झंडी लगी है।डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए विशेष कानून बनाया जाएगा‌। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह को कानून का मसौदा तैयार करने एवं शीघ्र समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति एक महीने के भीतर नए कानून का मसौदा तैयार कर शासन को देगी।

देश के 240 गांव सरकार के लिए आज भी बनी हुई है अबूझ पहेली, जानिए क्यों

डॉक्टरों और विभिन्न चिकित्सा संघों द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के संबंध में कानून बनाने की मांग समय-समय पर आती रही है। छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न स्थानों में डॉक्टरों पर हुए हमले के मद्देनजर सरकार इस संबंध में कानून बनाने की त्वरित पहल कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा मसौदा तैयार कर लेने के बाद इस संबंध में विशेष कानून बनाने विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो