28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी: फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की सीधी भर्ती अब प्रदेश स्तर पर होगी

- अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वास्थ्य संचालक को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
pharma.jpg

फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की सीधी भर्ती प्रदेश स्तर पर परीक्षा लेकर करने और भर्ती नियम में त्रुटि सुधार की मांग को लेकर इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ( IPA) ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के संचालक को पत्र लिखा था। इस पर संज्ञान लेते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वास्थ्य संचालक को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

बता दें कि विभिन्न जिलों में मेरिट के आधार पर फ़ार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्तियां की जा रही थी। कोविड के दौरान अधिक मेरिट अंक देकर विद्यार्थियों को पास किया गया था, जिसे देखते हुए पूरे प्रदेश से फ़ार्मासिस्ट द्वारा विरोध करने पर आईपीए द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

आईपीए के स्टेट ब्रांच सचिव राहुल वर्मा का कहना है, भृत्य की भर्ती जब प्रवेश परीक्षा लेकर की जा रही है, तब फ़ार्मासिस्ट की भर्ती भी प्रवेश परीक्षा लेकर होनी चाहिए। ऐसा नहीं करने से ज्ञान और कौशल का सही आंकलन नहीं होगा।

सूबेदार, प्लाटून कमाण्डर और उप निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, प्लाटून कमाण्डर और उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाली प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (PRE) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) द्वारा शुरू कर दी गई है। अपने अधिकारिक वेबसाइट (Official website) में सोमवार, 26 सितंबर से शुरू की गई है और इसके लिए आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2022 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित है। सीजी व्यापम के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा 6 नंवबर को होगी और इसमे सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 28 अक्टूबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

CG Police Recruitment की योग्यता
छत्तीसगढ़ पुलिस में विज्ञापित पदों में सूबेदार, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) और प्लाटून कमाण्डर पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

वहीं, उप निरीक्षक (रेडियो) के लिए इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के लिए गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र में स्नातक और उप निरीक्षक (कंप्यूटर) के लिए बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।