15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में बच्चों को अब नाश्ता भी देगी सरकार, एेसे रहेगा डाइट

छत्तीसगढ़ सरकार (CG Govt) ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक नया फार्मूला अपनाने जा रही है। अब कम उपस्थिति वाले कुछ ब्लॉकों को चिन्हांकित कर वहां बच्चों को मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) के साथ नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mid day meal

mid day meal

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisagrh Govt) ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक नया फार्मूला अपनाने जा रही है। अब कम उपस्थिति वाले कुछ ब्लॉकों को चिन्हांकित कर वहां बच्चों को मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) के साथ नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें पैक्ड फूड आइटम को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए अंडा और एक दिन के बजाए दो दिन सोयाबीन, दूध दिया जाएगा।

इसके लिए बीते दिनों दिल्ली में हुई पीएबी (प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड) की बैठक में भी एमएचआरडी (मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय) के सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने सहमति दे दी है। हालांकि इसके लिए अभी तक ब्लॉकों का चयन नहीं किया गया है।

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक एस. प्रकाश ने बताया कि दो-तीन ब्लॉकों में ही यह व्यवस्था की जाएगी, जिसके चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, इस व्यवस्था से 15-20 हजार बच्चों को सालभर तक नाश्ते की व्यवस्था में लगभग दो करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।

जिसमें 60 फीसदी की हिस्सेदारी केंद्र और 40 फीसदी की हिस्सेदारी राज्य शासन की होगी। इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन प्रणाली (Mid Day Meal) में सुधार के कुछ और प्रस्तावों पर केंद्र से अप्रूवल मिला है। जिसमें किचन गार्डन की व्यवस्था भी प्रमुख है।